पुलिस ने लोहाघाट के लोगों से ऑनलाइन ठगी करने वाले 01 ठग को आसाम  राज्य से गिरफ्तार कर, नोटिस तामील कराया

by intelliberindia
चम्पावत : लोहाघाट क्षेत्र अंतर्गत लोगों से ऑनलाइन ठगी करने वाले 01 ठग को आसाम  राज्य से गिरफ्तार कर, नोटिस तामील कराया गया। पुलिस अधीक्षक जनपद चम्पावत अजय गणपति के निर्देशानुसार तथा पुलिस उपाधीक्षक चम्पावत /टनकपुर के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में ऑनलाईन ठगी करने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त के क्रम में जनपद चंपावत के थाना लोहाघाट  क्षेत्र अंतर्गत अज्ञात साइबर ठग द्वारा 01 व्यक्ति से 2,56,500/रूपये की ऑनलाइन ठगी की गई थी जिस सम्बन्ध में थाना लोहाघाट में FIR NO-64/2023, U/S-420 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।  दौराने विवेचना उक्त अभियुक्त आसाम राज्य का होना प्रकाश में आया । 
ऑनलाइन ठगी के मामलो में प्रकाश में आये अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर पर अपर उपनिरीक्षक विनोद कुमार, थाना बनबसा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आसाम राज्य भेजा गया ।  पुलिस टीम द्वारा आसाम  राज्य में जाकर सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए  सुरागरसी पतारसी करते हुए ऑनलाईन ठगी करने वाले  अभियुक्त अनुवर मुल्लाह को गिरफ्तार करते हुए नोटिस तामील कराया गया।

अभियुक्त का विवरण

  • अभियुक्त अनुवर मुल्लाह पुत्र करम मुल्लाह, निवासी हावली नगरजर, थाना हावली, जिला बरवेटा, आसाम

 पुलिस टीम

  1. उप निरीक्षक विनोद कुमार, थाना टनकपुर
  2. कानि0 रविन्द्र वर्मन

टेक्निकल टीम

  1. उपनिरीक्षक मीनाक्षी नौटियाल, प्रभारी साईबर सैल चम्पावत
  2. हे0कानि0 सद्दाम हुसैन, साईबर सैल चम्पावत
  3. म0कानि0 आशा गोस्वामी, साईबर सैल चम्पावत

Related Posts