नई दिल्ली : पेरिस ओलंपिक 2024 के चौथे दिन भारत को एथलीट्स से पदक की आस है। भारत ने अभी तक पेरिस ओलंपिक में एक ही मेडल जीता है। मनु भाकर (Manu Bhaker) ने भारत को पेरिस ओलंपिक में पहला मेडल जिताया और अब उनसे भारत की उम्मीदें बढ़ गई है।
मनु-सरबजोत सिंह ने दिलाया दूसरा मेडल
तीसरे दिन भारत के हाथ कोई मेडल नहीं लगा। जहां अर्जुन बाबूता पदक के बेहद करीब पहुंचकर भी चूक गए। वह 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में चौथे स्थान पर रहे। वहीं, निशानेबाज मनु-सरबजोत सिंह (Manu Bhaker- Sarabjot Singh) की जोड़ी ने ब्रॉन्ज मेडल यानी शूट ऑफ के लिए क्वालिफाई किया। मनु-सरबजोत सिंह की जोड़ी आज (30 जुलाई) को 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम के ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलने उतरेगी। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे से होगा।
वहीं, बैडमिंटन में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी की जोड़ी ने तीसरे दिन क्वार्टर फाइनल में एंट्री कर ली। अब चौथे दिन भारतीय एथलीट्स से पदक की उम्मीदें है। चौथे दिन मेंस हॉकी टीम भी एक्शन में होगी, जहां उनका सामना आयरलैंड से होगा।