45
नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली कॉलेजियम ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट की जस्टिस रितु बाहरी को उत्तराखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की है, जिसके बाद अब उनको उत्तराखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त कर दिया गया है। उत्तराखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस विपिन सांघी 26 अक्तूबर को सेवानिवृत्त हो गए थे। हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनाए गए। जस्टिस रितु बाहरी पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट की पहली महिला कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश हैं। उन्होंने 14 अक्तूबर 2023 को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश का दायित्व संभाला था। वर्तमान में वह पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट की दूसरी वरिष्ठ जज हैं।