जामताड़ा में यात्रियों पर चढ़ी झाझा-आसनसोल मेमू ट्रेन, 2 की मौत

by intelliberindia
  • दर्जनों लोग घायल, रेलवे ने कहा-मरने वाले दोनों लोग यात्री नहीं
  • आग लगने की सूचना पर कूदे थे लोग, मची अफरातफरी, जेएजी की तीन सदस्यीय जाँच कमेटी बनाई गई

जामतारा (झारखण्ड ब्यूरो): झारखंड के जामतारा में ट्रेन हादसा हो गया जिसमें ट्रेन से कटकर दो लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है । दोनों शवों की पहचान कर ली गयी है । दोनों शवों को जामताड़ा आरपीएफ की टीम एंबुलेंस की मदद से जामताड़ा ले गयी है जबकि घायलों को ट्रेन से ही आसनसोल भेजा गया गया है अथवा स्थानीय अस्पताल ले जाकर इलाज कराया गया है । रेलवे के अधिकारीयों ने दो लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है । ट्रेन की चपेट में आने की वजह से दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज हो रहा है । घटना से भगदड़ का माहौल हो गया । रात में अँधेरा होने के कारण जानकारी मिलते ही लोग खेतों में दौड़ने लगे और अपने स्तर से बचाव में लग गए ।

जानकारी के मुताबिक भागलपुर-यशवंतपुर ट्रेन में आग लगने की अफवाह के बाद किसी यात्री ने जंजीर खींच दी। आग लगने की खबर सुनते ही यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। लोग ट्रेन से उतर गए और इधर उधर हो गयी । इसी बीच दूसरी पटरी पर मेमू ट्रेन आ गयी जिसे लोगों ने नहीं देखा और ट्रेन ने लोगों को कुचल दिया जिसमें दो लोगों के जान चली गयी ।  रेलवे सूत्रों ने बताया कि विद्यासागर कासितार के बीच गुजरने वाली ट्रेन संख्या 12254 ईआर के आसनसोल डिवीजन में सात बजे रुकी थी । दो लोग ट्रैक पर चल रहे थे जो अप लाइन पर मेमू ट्रेन की चपेट में आ गए । मरने वाले यात्री नहीं थे बल्कि वे ट्रैक पर चल रहे थे । मामले की जांच के लिए जेएजी की तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है । अंग एक्सप्रेस में आग लगने की सूचना पर यात्री कूद गए । इस दौरान उनके ऊपर से झाझा-आसनसोल ट्रेन गुजर गई । दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि दो लोगों की मौत हो गई। आरपीएफ और स्थानीय पुलिस बल की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से दो शव बरामद किए हैं । 

Related Posts