51
देहरादून : भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) से आज POP के बाद 343 युवा अफसर सेना की मुख्यधारा में जुड़ गए हैं। मित्र राष्ट्रों के 29 कैडेट्स भी पास आउट हुए। IMA POP की सलामी श्रीलंका के CDS जनरल डॉ. शिवेंद्र सिल्वा ने ली। IMA परेड से पहले परिसर में सेना और बाहर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। अकादमी के ऐतिहासिक चेटवुड भवन के सामने ड्रिल स्क्वायर पर सुबह आठ बजे परेड शुरू हुई। परेड के बाद पीपिंग सेरेमनी आयोजित की गई। इसके बाद देश और विदेश के 372 कैडेट्स अफसर बनकर अपनी सेनाओं की मुख्य धारा में जुड़ गए। इनमें 343 अफसर भारतीय सेना को मिले। IMA की स्थापना के बाद से अब तक यहां से 65234 देशी एवं विदेशी कैडेट्स पास आउट हो चुके हैं। वहीं, आईएमए के नाम अब तक 2914 विदेशी कैडेट्स को ट्रेनिंग देने का गौरव जुड़ गया है।