मौत का जाम : अमृतसर में जहरीली शराब से 14 की मौत, मातम में डूबे गांव

by intelliberindia

अमृतसर : मजीठा विधानसभा क्षेत्र के तीन गांव भंगाली, धरीएवाल और मराड़ी कलां में सोमवार रात जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। तीन साल में यह पंजाब की चौथी बड़ी शराब त्रासदी है। गांवों में मातम पसरा है, गुस्सा उबल रहा है, और सवाल वही पुराने “जिम्मेदार कौन?”

सोमवार रात 9:30 बजे के करीब पुलिस को सूचना मिली कि कई लोग जहरीली शराब पीकर बीमार हो गए हैं। ताबड़तोड़ कार्रवाई में पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया। मुख्य सप्लायर परबजीत सिंह और सरगना साहब सिंह को दबोच लिया गया है।

“हमने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। अब तक दो एफआईआर दर्ज, छापेमारी जारी है। मृतकों के परिवारों से संपर्क कर रहे हैं ताकि किसी और की जान बचाई जा सके।”

लोगों का कहना है कि यह हादसा नहीं, हत्या है। गांवों में लंबे समय से कच्ची शराब का कारोबार चल रहा था, और प्रशासन आंखें मूंदे बैठा था। यह मौतें लापरवाही की कीमत हैं।

घटना के बाद विपक्ष ने सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। आरोप लगे हैं कि जहरीली शराब का धंधा सत्ताधारी दल के संरक्षण में फल-फूल रहा है। पीड़ित परिवारों को तत्काल मुआवज़ा और न्याय की मांग की जा रही है।

Related Posts