देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड के चौड गांव निवासी सरोजनी पुत्री गंगा सिंह कोटेड़ी ने कश्मीर के सोनमर्ग में हुई 8वीं राष्ट्रीय स्नो शू प्रतियोगिता में उत्तराखंड की ओर से स्वर्ण पदक जीत कर चमोली जिले के साथ ही उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। इस जीत पर देवाल क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
राष्ट्रीय स्नो शू प्रतियोगिता 17 फरवरी को कश्मीर के सोनी मार्ग पर आयोजित किया गया। उत्तराखंड स्नो शू टीम के कोच मिथलेश पंवार ने बताया कि यह प्रतियोगिता बर्फवारी के बीच शुरू हुई। इस प्रतियोगिता में देश की 10 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें उत्तराखंड की स्नो शू टीम विजयी रही, वहीं देवाल विकास खंड की 20 वर्षीय सरोजनी कोटेडी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीत कर देवाल और उत्तराखंड का नाम किया है। सरोजनी इससे पहले भी कई प्रतियोगिताएं जीत चुकी है अब सरोजनी का सपना है कि वह ओलंपिक खेलों में देश की ओर से खेले। देवाल क्षेत्र के पूर्व जेष्ठ प्रमुख हरेंद्र कोटड़ी, जिपस आशा धपोला, कृष्णा बिष्ट, प्रधान कुंदन सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट, पूर्व डिप्टी रेंजर टीएस बिष्ट, पुष्कर फरस्वाण, पूर्व प्रमुख उर्मिला बिष्ट ने सरोजनी की इस जीत पर बधाई देते हुए खुशी जाहिर की है।