विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार समेत 6 लोगों की मौत

by intelliberindia

बारामती (पुणे) : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख नेता अजित पवार का निजी विमान आज सुबह बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया। इस दर्दनाक हादसे में अजित पवार समेत विमान में सवार सभी छह लोगों की मौत हो गई। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने इसकी पुष्टि की है।

हादसा सुबह करीब 8:45 बजे हुआ, जब मुंबई से बारामती जा रहा चार्टर्ड लर्नजेट 45 (रजिस्ट्रेशन VT-SSK) रनवे पर लैंड करने की कोशिश कर रहा था। विमान रनवे से फिसल गया, रनवे के किनारे जाकर क्रैश हो गया और भीषण आग लग गई। घटनास्थल से मिली शुरुआती तस्वीरों और वीडियो में विमान के टुकड़े बिखरे दिख रहे हैं, साथ ही धुआं और आग का गुबार उठता नजर आ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि विमान लैंडिंग के दौरान तेज आवाज कर रहा था और फिर विस्फोट जैसी आवाज के साथ क्रैश हो गया।

विमान में अजित पवार के अलावा उनके पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO), एक अटेंडेंट और दो क्रू मेंबर (पायलट और फर्स्ट ऑफिसर) सवार थे। DGCA और पुलिस के अनुसार, हादसे में कोई भी व्यक्ति जीवित नहीं बचा। रेस्क्यू टीमों ने छह शव बरामद किए हैं, जिन्हें बारामती के अस्पताल पहुंचाया गया है।

हादसे का कारण और पृष्ठभूमि अजित पवार आज बारामती में जिला परिषद चुनाव से जुड़े चार सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे। बारामती उनका गढ़ माना जाता है, जहां से उन्होंने कई बार विधानसभा चुनाव जीते हैं। विमान मुंबई से सुबह उड़ान भरकर बारामती पहुंचा था। हादसे के कारणों की जांच शुरू हो चुकी है। DGCA और महाराष्ट्र पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। शुरुआती रिपोर्ट्स में खराब मौसम या तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है, लेकिन आधिकारिक जांच रिपोर्ट का इंतजार है।

शोक की लहर, परिवार और नेताओं की प्रतिक्रियाएं अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार, बहन सुप्रिया सुले और बेटे पार्थ पवार सहित पूरा परिवार दिल्ली से बारामती के लिए रवाना हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात की और स्थिति की जानकारी ली। कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।

  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “यह अपूरणीय क्षति है।”
  • शिरोमणि अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल ने भी गहरा दुख जताया।

बारामती और महाराष्ट्र में शोक की लहर है। अजित पवार (66 वर्ष) महाराष्ट्र की राजनीति के प्रमुख चेहरों में से एक थे, जिन्होंने 2023 में एनसीपी में बगावत कर अलग गुट बनाया और एनडीए सरकार में डिप्टी सीएम बने थे।

Related Posts