उत्तरकाशी के नवनियुक्त डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने गिनाईं प्राथमिकतायें, कहा – जिले में शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ करने एवं चारधाम यात्रा को सुव्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिए दिया जा रहा है विशेष ध्यान

by intelliberindia
 
उत्तरकाशी : जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने पत्रकारों से भेंटवार्ता करते हुए कहा कि विकास कार्यों के क्रियान्वयन और जन-समस्याओं के निस्तारण के लिए मीडिया से मिलने वाले फीडबैक को पूरा महत्व दिया जाएगा और मीडिया के द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों पर तत्काल संज्ञान लेकर तत्परता से कार्रवाई की जाएगी।  
डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने कहा कि जिले में शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए प्राथमिकता से कार्य करने के साथ ही चारधाम यात्रा को सुव्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिए माईक्रो-प्लानिंग के साथ व्यवस्थाएं करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभागवार समीक्षा बैठक कर जिले में विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति एवं चुनौतियों की पड़ताल की जा रही है। ताकि योजनाओं के क्रियान्वयन को तेजी से अमली जामा पहुंचाया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी लोक सभा चुनाव को सुव्यवस्थित व शांतिपूर्ण ढंग से संपादित करना भी प्रशासन का सर्वोच्च प्राथमिकताओं में सम्मिलित है, जिसके लिए नियमित रूप से आवश्यक तैयारियों सुनिश्चित कराई जा रही है।
नवनियुक्त जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जिला मुख्यालय पर पत्रकारों से औपचारिक भेंटवार्ता करते हुए कहा कि उत्तरकाशी जिले के सामाजिक-सांस्कृितक व भौगोलिक रूप से अत्यंक समृद्ध व विविधतापूर्ण जिला है। गंगा-यमुना के मायके इस जिले का यही वैविध्य एवं विस्तार इसे प्रशासनिक व विकास के नजरिए से अधिक चुनौतीपूर्ण व महत्वपूर्ण बनाता है। उन्होंने कहा कि जिले के विकास व जन-समस्याओं का निस्तारण करने की प्रशासन की प्राथमिकता और प्रतिबद्धता को पूर्ण करने के लिए जिले के सभी लोगों व वर्गों का सहयोग जरूरी है। मीडिया की भूमिका इस दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण और जवाबदेही से युक्त है।
मीडियाकर्मियों से जिले के विकास के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ रिपोर्टिंग करने और समस्याओं व खामियों का उजागर करने की अपेक्षा करते हुए डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने कहा कि मीडिया के द्वारा सामने लाऐ जाने वाले मामलों पर तुरंत संज्ञान लिया जाएगा और पत्रकारों के सुझावों का सदैव स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले के अन्य क्षेत्रों में स्थित पत्रकारों से भी वह जल्द ही क्षेत्र भ्रमण के दौरान भेंट करेंगे।
जिले में सड़कों की स्थिति सुधारे जाने, जलापूर्ति और जिला मुख्यालय तथा इसे सटे जोशियाड़ा क्षेत्र में कूड़ा व सीवरेज प्रबंधन को भी अपनी प्राथमिकता बताते हुए डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने कहा कि इसके लिए संबंधित विभागों के साथ अलग-अलग बैठकें कर वस्तुस्थिति की समीक्षा की जा रही है और विभागों को आवश्यकतानुसार नई योजनाओं के प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया है। साथ ही उन्होनें बताया धरासू के पास राष्टीय राजमार्ग पे लैंडस्लाइड वाले पैच पर बीआरओ को दो माह के अन्तर्गत सड़क को यात्रा हेतु दुरुस्त करने के निर्देश दिए जा चुके है।
 



Related Posts