कोटद्वार : भगवंत ग्लोबल यूनिवर्सिटी कोटद्वार में बसन्त पंचमी के उपलक्ष्य में सरस्वती पूजन व सुभाष जयंती के अवसर पर नेता जी का भावपूर्ण स्मरण किया गया । भगवंत ग्लोबल यूनिवर्सिटी, कोटद्वार में आज बसन्त पंचमी के उपलक्ष्य में सरस्वती पूजन किया गया, कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रोफे. पी. एस. राणा ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी की पूजा करते हुए सभी के विचार, मन व बुद्धि की शुद्धता की कामना की एवं बसन्त पंचमी की सभी को हार्दिक बधाई दी। वहीं सुभाष जयंती के अवसर पर नेताजी सुभाष चन्द्र के योगदान की सराहना करते हुए उनका भावपूर्वक स्मरण किया गया व उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। कार्यक्रम में सभी कर्मचारी, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय के चेयरमैन डॉ. अनिल सिंह, वाइस चेयरपर्शन डॉ. आशा सिंह व डॉ. विभांशु विक्रम सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं व कर्मचारियों को बसन्त पंचमी की बधाई एवं शुभकामनायें दी।
भगवंत ग्लोबल यूनिवर्सिटी कोटद्वार में बसन्त पंचमी के उपलक्ष्य में सरस्वती पूजन व सुभाष जयंती के अवसर पर नेता जी का भावपूर्ण स्मरण किया
1

