बदरीनाथ धाम के कपाट 23 अप्रैल को खुलेंगे : वसंत पंचमी पर हुई तिथि की घोषणा

by intelliberindia

ऋषिकेश/नरेंद्रनगर: उत्तराखंड के चारधाम यात्रा के प्रमुख केंद्र बदरीनाथ धाम के कपाट इस साल 23 अप्रैल को विधि-विधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। कपाट खुलने का शुभ मुहूर्त सुबह 6:15 बजे ब्रह्म मुहूर्त में निर्धारित किया गया है। यह घोषणा आज वसंत पंचमी के पावन अवसर पर टिहरी जिले के नरेंद्रनगर स्थित राज दरबार में पारंपरिक रूप से की गई।

परंपरा के अनुसार, बदरीनाथ धाम के डिमरी पुजारियों ने बृहस्पतिवार को श्रीलक्ष्मी-नारायण मंदिर डिम्मर में गाडू घड़ा की विशेष पूजा-अर्चना की। यहां पुजारी टीका प्रसाद डिमरी और आचार्यों ने भगवान बदरीविशाल की विष्णु सहस्रनाम और नामावलियों से महाभिषेक किया, बाल भोग अर्पित किया और मंदिर की परिक्रमा की। इसके बाद गाडू घड़ा लेकर जयकारों के साथ यात्रा ऋषिकेश के लिए रवाना हुई।

FB IMG 1769157604126

शुक्रवार को गाडू घड़ा नरेंद्रनगर राज दरबार पहुंचा, जहां राजपुरोहितों ने पंचांग गणना और शास्त्रों के आधार पर कपाट उद्घाटन की तिथि घोषित की। भगवान बदरीविशाल के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का मुख्य चरण शुरू हो जाएगा।

गाडू घड़ा यात्रा 7 अप्रैल से शुरू होगी

परंपरागत रूप से गाडू घड़ा यात्रा 7 अप्रैल से आरंभ होगी, जो बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तैयारियों का महत्वपूर्ण हिस्सा है। श्रद्धालु इस दौरान विशेष उत्साह और भक्ति के साथ दर्शन के लिए तैयार रहते हैं।

Related Posts