नगर पालिका व पुलिस ने अतिक्रमण को लेकर अपनाया सख्त रुख

by intelliberindia

कर्णप्रयाग। सार्वजनिक रास्तों पर अतिक्रमण के खिलाफ नगर पालिका परिषद कर्णप्रयाग और कर्णप्रयाग पुलिस ने संयुक्त रूप से सख्त रुख अपनाते हुए मंगलवार को कर्णप्रयाग बाजार और पिंडर पुल क्षेत्र में सघन अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।

अभियान के दौरान सड़क किनारे एवं सार्वजनिक स्थलों पर किए गए अस्थायी और अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया। कार्रवाई का उद्देश्य यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाना और आम जनता को हो रही असुविधा से राहत दिलाना रहा। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी द्वारा अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई भी की गई। साथ ही संबंधित व्यक्तियों को कड़ी चेतावनी दी गई कि भविष्य में किसी भी स्थिति में दोबारा अतिक्रमण न किया जाए, अन्यथा उनके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस बल की मौजूदगी में पूरा अभियान शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया गया। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि कर्णप्रयाग नगर को स्वच्छ, सुरक्षित और अतिक्रमण मुक्त बनाए रखने के लिए इस तरह के अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेंगे और नियमों का उल्लंघन करने वालों के प्रति किसी भी प्रकार की नरमी नहीं बरती जाएगी।

Related Posts