चमोली। कर्णप्रयाग विकासखंड की न्याय पंचायत नैनीसैण कंडारा में शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जनकल्याणकारी पहल ‘जन-जन की सरकार’ के अंतर्गत बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने की। शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में शासन की योजनाओं को सीधे आमजन तक पहुँचाना और स्थानीय समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना रहा।
शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए, जिनके माध्यम से ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई तथा पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। शिविर में कुल 350 ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया।
इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क, बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित बंदर एवं लंगूरों से फसलों को हो रहे नुकसान से संबंधित कुल 68 शिकायतें दर्ज कराईं। अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश द्वारा 60 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जबकि शेष शिकायतों के समाधान हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।
शिविर के माध्यम से ग्रामीणों में शासन-प्रशासन के प्रति विश्वास और सहभागिता को मजबूती मिली। ग्रामीणों ने इस पहल को जनसमस्याओं के समाधान की दिशा में एक प्रभावी और सराहनीय कदम बताया।
इस अवसर पर बीकेटीसी के उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, उपजिलाधिकारी कर्णप्रयाग सोहन सिंह रांगण सहित सभी विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली।

