जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी संदिग्ध ड्रोनों की गतिविधियां एक बार फिर बढ़ गई हैं। भारतीय सेना ने सीमा पर नियमित निगरानी के दौरान कई पाकिस्तानी ड्रोनों को भारतीय क्षेत्र में घुसते देखा और तुरंत उन पर फायरिंग की। फायरिंग के बाद ड्रोन पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) की ओर वापस लौट गए।
सेना के अनुसार, बीते कुछ दिनों में पाकिस्तान की ओर से ड्रोनों की ऐसी गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं, जिसके चलते LoC और अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) पर तैनात सैनिकों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
हाल की प्रमुख घटनाएं:
- पुंछ जिले के फॉरवर्ड पोस्ट के पास एक संदिग्ध ड्रोन देखा गया, जिस पर सेना ने तुरंत कार्रवाई की।
- जम्मू के रामगढ़ सेक्टर में भी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ऐसा ही एक ड्रोन नजर आया।
- पिछले पांच दिनों में कम से कम तीन बार पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय सीमा में दाखिल हुए हैं।
इससे पहले:
13 जनवरी को राजौरी जिले में पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए थे, जहां सेना ने फायरिंग की और ड्रोन वापस लौट गए।
11 जनवरी को नौशेरा सेक्टर, धरमसाल सेक्टर, रियासी, सांबा और पुंछ के मंकोट सेक्टर में एक साथ पांच ड्रोन एक साथ नजर आए थे। इनमें से कई पर मशीन गनों से फायरिंग की गई, जिसके बाद वे वापस चले गए।
सुरक्षा बलों को आशंका है कि पाकिस्तान इन ड्रोनों के जरिए हथियार, नशीले पदार्थ या अन्य सामग्री की तस्करी या सीमा की रेकी कर रहा है। गणतंत्र दिवस की तैयारियों के मद्देनजर सीमा पर निगरानी और सतर्कता को और बढ़ा दिया गया है। भारतीय सेना ने स्पष्ट किया है कि ऐसी किसी भी उकसावे वाली हरकत का सख्त जवाब दिया जाएगा।

