रोपा की महिलाओं ने घेरा आबकारी कार्यालय

by intelliberindia

गोपेश्वर (चमोली)। गांव-गांव तक शराब कारोबारियों की ओर से पहुंचाई जा रही शराब के विरोध में महिलाओं ने जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर घेराव किया। रोपा की प्रधान करिश्मा देवी का कहना है कि पूर्व में उनकी ग्राम सभा में खुली बैठक में सार्वजनिक कार्यक्रम और शादी ब्याह में शराब परोसना पूर्वतया प्रतिबंधित कर दिया गया है। यदि ऐसा करता हुआ कोई भी व्यक्ति पाया जाता है तो उस पर दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा और यदि कोई बाहरी व्यक्ति भी गांव तक शराब पहुंचाता है तो उस पर भी पांच हजार रुपये का जुर्माना तथा कानूनी कार्रवाई करवाई जाएगी। इसके बावजूद भी गांव में शराब के कारोबार से जुड़े लोग अवैध तरीके से गांव में शराब पहुंचा रहे है। इस पर आबकारी विभाग का कोई नियंत्रण नहीं देखा जा रहा है। आय दिन गाडियों अथवा स्कूटी आदि के माध्यम से पेटियों की पेटी गांव तक पहुंच रही है। शराब के कारण नौजवान पीढ़ी बर्बाद हो गई है। इस अवैध शराब के कारण सबसे ज्यादा महिलाएं परेशान हाल है। यही कारण है कि महिलाएं जिला आबकारी अधिकारी से अपने समस्या लेकर पहुंची है। यदि इसके बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं किया जाता है तो उन्हें आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

इस दौरान कला देवी, सरोज देवी, मनोरमा देवी, संजू देवी, दीपा देवी, यशोदा देवी, शशि देवी, सोबती देवी, राधा देवी, विनीता देवी, प्रियंका देवी, पार्वती देवी, कुसुम देवी, संतोषी देवी, रजनी देवी, अंजू देवी, सुनीता देवी, अनीता देवी, गुड्डी देवी, गीता देवी, लक्ष्मी देवी आदि मौजूद रही।

Related Posts