बीजीयू स्टाफ का शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम : माँ चन्द्रबदनी सिद्धपीठ के दर्शनकर लौटा

by intelliberindia

कोटद्वार : भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय के स्टाफ का दल शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम टिहरी जनपद अन्तर्गत चन्द्रकूट पर्वत पर अवस्थित माँ चन्द्रबदनी मंदिर पहुँचा व वहाँ पर विश्वविद्यालय की उत्तरोत्तर प्रगति एवं अभीष्ट उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु पूजा अर्चनाकर भक्तिभाव में अभिभूत हुआ। वहाँ पर सभी को हिमालयी श्रृंखलाओं के दर्शन, मानसिक शांति के साथ-साथ आध्यात्मिक आनन्द की अनुभूति हुई। विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो. पी. एस. राणा ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य सभी सदस्यों का शैक्षिक के साथ-साथ सामाजिक व आध्यात्मिक दृष्टकोण का विकासकर उनके जीवन में नई उमंग, उत्साह, प्रेरणा व आशा का संचार करना है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम ज्ञानात्मक पक्ष के साथ-साथ आध्यात्मिक पक्ष का विकास करने व विश्वविद्यालय के उद्देश्यों की पूर्ति में सहायक होगा। विश्वविद्यालय पहुँचने पर सभी सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त की।उन्होंने कार्यक्रम की स्वीकृति हेतु विश्वविद्यालय के चेयरमैन डॉ. अनिल सिंह, वाइस चेयरपर्शन डा. आशा सिंह व डा. विभांशु विक्रम सिंह का आभार व्यक्त किया। प्रतिकुलपति प्रोफे. राणा के नेतृत्व में भ्रमण दल में अन्य सहा. कुलसचिव अरुण, समन्वयक शैलेश चमोली, विकाश पाल, हर्शित, ज्योति, शशि, मिलन, राहुल, ब्रजेश आदि 23 स्टाफ मौजूद थे।

Related Posts