1
नोएडा (गौरव गोदियाल)। नोएडा स्टेडियम में चले रहे 15वें महाकौथिग मेले के पांचवें दिन, सुबह का सत्र उत्तराखंडी परिधान युगल प्रतियोगिता के नाम रहा। 15वें महाकौथिग के पांचवें दिन सुबह के सत्र का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सतीश पाल (आइएएस) द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने महाकौथिग के भव्य आयोजन को लेकर पूरी महाकौथिग टीम की प्रशंसा की । उन्होंने कहा कि महाकौथिग में आपने उत्तराखंड के अनाज, परिधान एवं खानपान को एक जगह संगठित किया है । इसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है । मैंने भी यहां के खानपान का स्वाद लिया जोकि वास्तव में तारीफ योग्य है ।
महाकौथिक के अध्यक्ष आदित्य घड़ियाल ने संबोधित करते हुए कहा कि हम अपने लोगों को अपनी जड़ों एवं संस्कारों से जोड़ना चाहते हैं । पलायन रोकने का एकमात्र रास्ता है की अपना घर गांव में बनाएं और समय-समय पर बुजुर्गों की देखभाल के लिए अपने गांव जरूर जाते रहे इसी से राज्य की प्रगति सुनिश्चित है । उत्तराखंड को सिर्फ पर्यटन के नजर से ना देखें वहां की संस्कारों और संस्कृति को भी अपनायें । मंगलवार के कार्यक्रमों की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई तत्पश्चात उत्तराखंडी परिधान युगल प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें जौनसार भावर की पूनम तोमर एवं पूजा चौहान को प्रथम स्थान हासिल हुआ । वहीं हेमा रावत, माहिरा रावत को दूसरा तथा सुमन देवी और भव्यांसु को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ । प्रतियोगिता के जज लोक गायिका कल्पना चौहान, उत्तराखंडी फिल्म अभिनेता राकेश गौड़ एवं अध्यापिका हेमा घुघतियाल रही । 7 दिवसीय महाकौथिग मेले में इस बार डेढ़ सौ से अधिक कलाकार प्रतिभाग कर रहे हैं ।

