भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गंगा उत्सव के अंतर्गत प्रभात फेरी का आयोजन

by intelliberindia

जयहरीखाल : भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जयहरीखाल में गंगा उत्सव कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत एक जागरूकता प्रभात फेरी का सफल आयोजन किया गया। इस फेरी का नेतृत्व एनसीसी और एनएसएस के कैडेट्स ने किया। यह रैली महाविद्यालय परिसर से निकल कर गुमखाल बाजार तक पहुंची। इसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स और एनएसएस के स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने ‘मां गंगा को स्वच्छ रखें’ जैसे नारों के साथ आम जनता को नदी की स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. डॉ. एल. आर. राजवंशी ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो. मधवाल, एनसीसी प्रभारी डॉ. डी. एस. चौहान, एनएसएस प्रभारी डॉ. अर्चना नौटियाल सहित डॉ. वी. के. सैनी, डॉ. डी. सी. मिश्रा, डॉ. मानसी वत्स, डॉ. विनीता देवी, डॉ. शोएब अजीम अंसारी, डॉ. वसीम अहमद, डॉ. विनीता बहुगुणा, डॉ. मोहम्मद शहजाद और कार्यक्रम के नोडल अधिकारी वरुण कुमार मौजूद रहे।

Related Posts