- राज्य स्थापना के रजत जयंती के उपलक्ष्य में महिला एवं बाल सभा का आयोजन
टिहरी : राज्य स्थापना की रजत जयंती के शुभ अवसर पर मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल की उपस्थिति में ग्राम पंचायत तिखोन, विकासखंड थौलधार में महिला एवं बाल सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जीपीडीपी की बैठकों में कुछ समस्याएं छूट जाती हैं, सभी महिलाएं गांव का हिस्सा है, इसलिए बेझिझक होकर अपनी बात रखें। उन्होंने गांवों के विकास में सरकारी योजनाओं का लाभ लेते हुए मिलजुलकर कार्य करने एवं आगे बढ़ने की बात कही।
बाल एवं महिला सभा में बच्चों और महिलाओं द्वारा अपनी समस्याएं बताते हुए अपने सुझाव रखे। इस मौके पर जूनियर स्कूल मझकोट में पानी व जर्जर छत की समस्या, महिला केंद्र में संचालित आंगनवाड़ी केंद्र में पानी और शौचालय की समस्या से अवगत करते लाइब्रेरी में किताबें रखने, गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट लगवाने, स्वरोजगार प्रशिक्षण देने तथा खेल मैदान और आंगनबाड़ी केंद्र बनाए जाने का अनुरोध किया गया।
खेल मैदान और आंगनबाड़ी केंद्र बनाए जाने को लेकर मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल ने कहा कि ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य के सहयोग से यदि भूमि मिल जाती है तो आगे की कार्यवाही जल्द की जा सकती है। स्कूल से संबंधित समस्याओं को लेकर शिक्षा विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने तथा अन्य मांगों को जीपीडीपी की बैठक में प्रस्तावित करने को कहा गया। इस मौके पर डीपीआरओ एम.एम. खान सहित अन्य संबंधित अधिकारी, ग्रामीण महिलाएं, स्कूली बच्चे मौजूद रहे।
