किश्तवाड़ : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चटरू सब-डिवीजन के नैदगाम के कलाबन जंगल में बुधवार सुबह सुरक्षा बलों और छिपे आतंकवादियों के बीच भयंकर मुठभेड़ शुरू हो गई। दोनों ओर से लगातार गोलीबारी जारी है और पूरे इलाके को घेर लिया गया है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि विशेष खुफिया सूचना के आधार पर भारतीय सेना की 2 पैरा, 11 आरआर, 7 एआर यूनिट्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने मंगलवार शाम से ही कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन (CASO) शुरू कर दिया था। सुबह तड़के जंगलों में तलाशी के दौरान आतंकियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिसका सुरक्षा बलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया।
इस मुठभेड़ में 2 से 3 आतंकवादी घिरे हुए हैं, जो महीनों से इस इलाके में छिपे थे और कई बार बचकर निकल जाते थे। एक भारतीय सेना का जवान गोली लगने से घायल हुआ है, लेकिन वह खतरे से बाहर है। ऑपरेशन को और मजबूत करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं। हेलीकॉप्टर से हवाई निगरानी की जा रही है और पूरे जंगल को घेराबंदी में ले लिया गया है। यह नवंबर महीने की शुरुआत के बाद जम्मू क्षेत्र में पहली बड़ी मुठभेड़ है। पिछले महीने कुपवाड़ा और एलओसी के पास हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था।
सूत्रों का कहना है कि हाल ही में श्रीनगर पुलिस द्वारा जमात-ए-इस्लामी (JeI) और हुर्रियत कॉन्फ्रेंस से जुड़े ठिकानों पर की गई छापेमारी से आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा बौखला गए हैं। यही वजह है कि उनके गुर्गे अब जंगलों में छिपकर सुरक्षा बलों से टकराने की कोशिश कर रहे हैं।
फिलहाल ऑपरेशन जारी है। इलाके में तनाव है, लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है और इंटरनेट सेवाएं प्रभावित हैं। अमरनाथ यात्रा मार्ग की सुरक्षा को देखते हुए पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
