खाद्य सामग्री के नौ सेंपल जांच को भेजे

by intelliberindia

गोपेश्वर (चमोली)। त्योहारी सीजन को देखते हुए खाद्य संरक्षा विभाग ने चमोली के बाजारों में खाद्य सामग्री का निरीक्षण नौ सेम्पल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया है। शुक्रवार को खाद्य संरक्षा विभाग की ओर से बाजारों का सघन निरीक्षण किया गया। इस दौरान बाजारों में खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान  नौ प्रतिष्ठानों से नौ खाद्य सामग्री के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।

सहायक आयुक्त खाद्या संरक्षा अमिताभ जोशी ने बताया कि त्योहारी सीजन के देखते हुए बाजारों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान तक ग्वालदम, नारायणबगड़, चमोली और गोपेश्वर बाजारों में मिठाई की दुकानों के साथ ही अन्य खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वाली दुकानों का निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान गुणवत्ता की जांच के लिए 9 प्रतिष्ठानों से सेम्पल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज गए हैं। कहा कि सभी बाजारों में तहसील प्रशासन और जिला पूर्ति विभाग की टीमों के साथ निरीक्षण की कार्रवाई की जा रही है। व्यवसायियों को सफाई का विशेष ध्यान रखने के साथ ही कालातीत हो चुके सामान का समय से निस्तारण करने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर तहसीलदार दीप्ति शिखा, जिला पूर्ति अधिकारी अंकित पांडे आदि मौजूद रहे।

 

Related Posts