थराली के दूरस्थ गाँवों में राहत कार्य तेज, हेलीकॉप्टर से जौलीग्रांट भेजे गए दो गंभीर मरीज, राशन किट भी वितरित

by intelliberindia

चमोली : थराली विकास खंड के दूरस्त गाँवों जँहा सड़क संपर्क मार्ग बाधित हैं उन गाँवों के लिए प्रशासन द्वारा राहत एवं सहायता कार्य लगातार जारी हैं । रविवार को तहसील प्रशासन द्वारा रतगांव एवं डूंगरी से दो गंभीर रूप से बीमार मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु हेलीकाप्टर से जौलीग्रांट अस्पताल भेजा गया। मरीजों को सुरक्षित एवं समय पर उपचार उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीम लगातार सक्रिय है।

एसडीएम थराली पंकज भट्ट ने जानकारी दी कि तहसील प्रशासन की ओर से रतगाँव में प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री के रूप में राशन किट भी वितरित की गई।उन्होंने बताया कि आपदा से प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है तथा जरूरतमंदों तक शीघ्र मदद पहुंचाना प्राथमिकता है।

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने सड़क संपर्क मार्ग से कटे सभी दुरस्त गाँवों में हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

Related Posts