एसपी तृप्ति भट्ट के नेतृत्व में जीआरपी हरिद्वार ने चलाया मेडिकल एवं फाइनेंशियल फ्रॉड अवेयरनेस कार्यक्रम, दी महत्वपूर्ण जानकारी

by intelliberindia
  • बढ़ते हार्ट अटैक से कैसे किया जाए बचाव, सांप काटने पर तुरंत क्या करना चाहिए इत्यादि के प्रति किया जागरूक
  • साइबर अटैक से कैसे बचा जाए, क्या गलती करने से अकाउंट हो जाता है खाली इत्यादि के प्रति किया जागरूक
  • कार्यक्रम में समस्त जीआरपी स्टाफ, रेलवे विभाग कर्मचारी, आरपीएफ, आमजन, वेंडर, कुली इत्यादि लोगों ने बढ़ चढ़कर किया प्रतिभाग
  • उत्तराखंड के समस्त जीआरपी थानों के पुलिसकर्मी भी हुए शामिल

हरिद्वार : कप्तान तृप्ति भट्ट के नेतृत्व में जीआरपी हरिद्वार पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म 1 के हॉल में एक्सिस बैंक हरिद्वार की मेडिकल व फाइनेंशियल टीम के सहयोग से मेडिकल एवं फाइनेंशियल फ्रॉड जागरूकता कार्यक्रम चलाया। उक्त कार्यक्रम में टीम द्वारा किसी को अचानक हार्ट अटैक आने पर उसकी क्या पहचान होती है और किस प्रकार सीपीआर इत्यादि देकर मरीज को बचाकर तुरंत अस्पताल ले जाने के बारे में बताया एवं कोई घटना, दुर्घटना होने पर किस प्रकार से फर्स्ट डेट दिया जाना चाहिए इसके बारे में बताया। हाथ, पांव, सर अथवा कहीं भी चोट लग जाने पर किस प्रकार मरीज को रखना चाहिए ताकि उसको आराम मिले इत्यादि के बारे में जानकारी दी गई आजकल बरसात का सीजन है अगर कोई सांप काट ले तो किस प्रकार से तुरंत मरीज को मदद देनी चाहिए इसके बारे में सांप की प्रजातियां बताते हुए विस्तार पूर्वक समझाया गया।

एक्सिस बैंक फाइनेंशियल अवेयरनेस टीम द्वारा वर्तमान में चल रहे अलग-अलग फाइनेंशियल फ्रॉड, साइबर हैकर द्वारा भेजे जाने वाले लिंक से बचाव, मोबाइल बैंकिंग का प्रयोग करते समय क्या-क्या गलती नहीं करनी चाहिए के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ फाइनेंसियल मैनेजमेंट के बारे में आवश्यक जानकारी देते हुए उपस्थितजन को जागरूक किया गया।

इस वृहद जागरूकता कार्यक्रम में थाना जीआरपी हरिद्वार से प्रभारी निरीक्षक बिपिन चंद्र पाठक, सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार, एएसआई दिगंबर खंडूरी, प्रभारी प्रतिसार निरीक्षक नरेंद्र कुमार जीआरपी पुलिस लाइन कर्मचारी, थाना जीआरपी लक्सर, थाना जीआरपी देहरादून थाना जीआरपी काठगोदाम के कर्मचारीगण, रेलवे प्रशासन के स्थानीय पदस्थ अधिकारी/ कर्मचारीगण, दैनिक रेलवे कर्मचारी, कुली, वेंडर, ऑटो रिक्शा ,चालक आदि उपस्थित रहे।

जागरूकता टीम

  • प्रीतपाल सिंह आनंद, ESRM
  • ऋतु रंजन, बीमा सलाहकार
  • आनंद कुमार शर्मा, B.Sc. Nursing
  • ऋतिक रोशन ठाकुर, B.Sc Nursing

Related Posts