एक माह से बंद कौंज पोथनी मोटर मार्ग के सुधारीकरण की मांग

by intelliberindia

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के दशोली ब्लॉक के कौंज पोथनी क्षेत्र को जिला मुख्यालय गोपेश्वर से जोड़ने वाला मोटर मार्ग बारिश से क्षतिग्रस्त होने के चलते एक माह से बंद पड़ा है। इससे ग्रामीणों को आवाजाही करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों से जिला प्रशासन से शीघ्र मार्ग खोलने की मांग की है।

चमोली जिले में आए दिन हो रही बारिश के कारण दशोली ब्लॉक के कौंज, पोथनी, बेलीधार समेत मोल्टा तोक पैदल मार्ग के साथ ही घिंघराण से कौंज पोथनी को जाने वाला मोटर मार्ग बीते एक माह से बंद चल रहा है। इससे ग्रामीणों को आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

ग्रामीण प्रदीप किशोर, दीपक राणा, सुरेश, वीरेंद्र का कहना है कि बारिश के कारण उनके गांवों को जाने वाला एक मात्र मोटर मार्ग पिछले एक माह से बंद चल रहा है। गांव के पैदल रास्ते भी क्षतिग्रस्त हो रखे है। आगामी 28 जुलाई को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान यहां से गुजरने वाले मतदाताओं को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने प्रशासन से शीघ्र मोटर मार्ग को सुचारू किए जाने की मांग की है।

Related Posts