6
गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के ज्योतिर्मठ ब्लॉक के विष्णुप्रयाग के पास बलदौड़ा में वन विभाग की नर्सरी में कार्यरत महिला की पहाड़ी से आए पत्थर की चपेट में आने से मौत हो गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कांडा मैखुरा के हरिचंद्र की पत्नी 40 वर्षीय सुमन देवी जो कि ज्योतिर्मठ क्षेत्र के बलदौडा में वन विभाग की नर्सरी में काम करती थी। शुक्रवार को पहाड़ी से आए भारी पत्थर की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर महिला के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।