मंगलौर पुलिस की तत्परता : सड़क हादसे में घायल दो लामाओं को तत्काल पहुंचाया अस्पताल, प्राथमिक उपचार के बाद गंतव्य को किया रवाना

by intelliberindia

मंगलौर : पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने एक सड़क हादसे में घायल हुए दो लामाओं की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई। तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उस पर सवार दोनों लामा गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मंगलौर पुलिस ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें उनके गंतव्य हरिद्वार के लिए रवाना किया।

जानकारी के अनुसार, यह घटना आज 20 जुलाई 2025 को शाम करीब 5:05 बजे की है। दिल्ली की ओर से हरिद्वार जा रही एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (UP 37 C 6542) मंगलौर पुल से थोड़ा आगे मोड़ पर अत्यधिक तेज गति और भारी वाहनों की मौजूदगी के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार दोनों लामा, जतिन कश्यप और अंकित, घायल हो गए। उनके नाक, चेहरे और घुटनों में चोटें आईं। दुर्घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लामा इकट्ठे हो गए, जिससे कुछ देर के लिए स्थिति अव्यवस्थित हो गई थी।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही नहर पुल मंगलौर पर ड्यूटी पर तैनात अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी और पीआरडी फसीउजमा तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले लामाओं की भीड़ को समझा-बुझाकर स्थिति को संभाला और उन्हें उनके गंतव्य हरिद्वार की ओर रवाना किया। इसके बाद, दोनों घायल लामाओं को अस्थाई अस्पताल, नहर पुल मंगलौर ले जाया गया, जहाँ उनका प्राथमिक उपचार किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद, दोनों लामा हरिद्वार के लिए अपनी यात्रा पर आगे बढ़े। घायल लामाओं ने उत्तराखंड पुलिस द्वारा अति शीघ्र मौके पर पहुंचकर और उन्हें अस्पताल में उपचार दिलाने पर पुलिस टीम का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

घायल लामा

  1. जतिन कश्यप (पुत्र धनीराम कश्यप), निवासी गांधी विहार, थाना हापुड़, जिला हापुड़, उत्तर प्रदेश, उम्र 21 वर्ष।
  2. अंकित (पुत्र श्री महेंद्र पाल), निवासी गांधी विहार, थाना हापुड़, जिला हापुड़, उत्तर प्रदेश, उम्र 22 वर्ष।

क्षतिग्रस्त वाहन : मोटर साइकिल स्प्लेंडर नंबर UP 37 C 6542

पुलिस टीम में शामिल:

  • अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी
  • पीआरडी फसीउजमा

Related Posts