देहरादून। शिक्षा महानिदेशक दीप्ति सिंह ने पुस्तकालय मद के तहत पुस्तक खरीदने के लिए विद्यालयों में पुस्तक चयन समिति का गठन करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इस समिति में शिक्षक, अभिभावक व छात्र सम्मिलित होंगे। शिक्षा महानिदेशक दीप्ति सिंह ने पुस्तकालय के लिए पुस्तक खरीढ़ में होने वाली दिक्कतों को देखते हुए विद्यालयों में छात्रों की मांग के अनुसार पुस्तक खरीद की सूची बनाने के लिए विद्यालय में ही पुस्तक चयन समिति का गठन किए जाने के निर्देश जारी किए। अभिभावक शिक्षक संगठन के अध्यक्ष पुस्तक चयन समिति के अध्यक्ष , प्रधानाचार्य या प्रधानाध्यापक, नामित शिक्षक, दो सेवा निवृत शिक्षक और तीन छात्रों को समिति में सदस्य बनाया जायेगा। महानिदेशक द्वारा जारी आदेश में पुस्तक खरीद हेतु प्राथमिक विद्यालयों को 5 हजार, उच्च प्राथमिक के लिए 13 हजार, माध्यमिक के लिए 15 हजार और उच्च माध्यमिक के लिए 20 हजार रुपयों तक खरीद की स्वीकृति प्रदान की गई है।