शराब के नशे में ट्रिपल राइडिंग कर रहा भोला चढ़ा मंगलौर पुलिस के हत्थे, वाहन सीज़ – तीन के खिलाफ कार्रवाई

by intelliberindia

मंगलौर : मंगलौर पुलिस ने एक बड़े हादसे को टालते हुए शराब के नशे में धुत एक मोटरसाइकिल चालक को गिरफ्तार किया है, जो दो अन्य साथियों के साथ ट्रिपल राइडिंग कर रहा था और बेहद खतरनाक तरीके से वाहन चला रहा था। पुलिस ने चालक का मेडिकल कराया जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, आज दिनांक 16 जुलाई 2025 को मंगलौर के डायवर्जन पॉइंट नहर पुल पर एक व्यक्ति ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना में बताया गया कि दिल्ली की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति आ रहे हैं और मोटरसाइकिल चलाने वाला शराब के नशे में है, जिससे किसी भी समय बड़ी सड़क दुर्घटना हो सकती है।

सूचना मिलते ही नहर पुल मंगलौर पर नियुक्त उप निरीक्षक नरेंद्र राठी ने अपने हमराही कर्मचारियों के साथ तत्काल उक्त मोटरसाइकिल की चेकिंग शुरू की। थोड़ी देर बाद उक्त मोटरसाइकिल नहर पुल मंगलौर पर पहुंची। मोटरसाइकिल चालक उसे बेहद खतरनाक तरीके से चला रहा था। पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास करने पर चालक रुका नहीं, बल्कि पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिसकर्मियों ने आवश्यक बल प्रयोग करते हुए बड़ी मुश्किल से मोटरसाइकिल को रोका।

पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल पर कुल तीन व्यक्ति सवार थे। चालक ने पूछताछ में अपना नाम रोहित पुत्र राजेंद्र, निवासी ग्राम मांडी, थाना इसराना, जिला पानीपत, हरियाणा बताया। उसकी उम्र 24 वर्ष है। रोहित बिना हेलमेट के, शराब के नशे में, ट्रिपल राइडिंग करते हुए मोटरसाइकिल चलाता पाया गया।

गिरफ्तारी के बाद चालक रोहित का तत्काल मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसमें उसके शराब पिए होने की पुष्टि हुई। पुलिस ने रोहित को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल (नंबर HR-12 AR-6914) को मोटर वाहन अधिनियम (MV Act) के तहत सीज कर थाना कोतवाली मंगलौर में दाखिल कर दिया गया है। चालक के साथ शराब पीने वाले उसके साथी सुनील पुत्र शोभाराम (निवासी ग्राम चरला, थाना फलावदा, जिला मेरठ, उम्र 32 वर्ष) और तीसरे व्यक्ति मोनू पुत्र कैलाश (निवासी ग्राम चरला, थाना फलावदा, जिला मेरठ, उम्र 28 वर्ष) के खिलाफ भी पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है।

Related Posts