टीएचडीसी ने सियासैण में किया पर्यावरण संरक्षण का पौधरोपण

by intelliberindia

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के पीलकोटी स्थित टीएचडीसी इंडिया की विष्णुगाड़-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना (वीपीएचईपी) के तत्वाधान में सोमवार को स्वच्छता पखवाड़े के तहत जूनियर हाईस्कूल सियासैण में पौधरोपण किया गया।

इस अवसर पर परियोजना प्रमुख अजय वर्मा एवं महाप्रबंधक केपी सिंह ने पौधरोपण अभियान की शुरूआत करते हुए कहा कि हरित पहलों को पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखना जरूरी है। कहा कि टीएचडीसीआईएल की सतत विकास के प्रति सभी लोग प्रतिबद्ध है। परियोजना प्रमुख वर्मा ने कहा कि स्वच्छता केवल सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि यह प्रकृति के साथ संतुलन स्थापित करने का भी एक माध्यम है। पौधरोपण कार्यक्रम के माध्यम से आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ और हरित वातावरण प्रदान करने की दिशा में सभी लोग योगदान दे रहे हैं। टीएचडीसीआईएल विशेष रूप से परियोजना प्रभावित क्षेत्रों में अपने पर्यावरणीय और सामाजिक दायित्वों के प्रति प्रतिबद्ध है।

महाप्रबंधक सिंह ने कहा कि एक वृक्ष लगाना छोटा कदम जरूर है, लेकिन इसका प्रभाव अत्यंत व्यापक होता है। स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत इस प्रकार की गतिविधियां स्थायित्व प्रयासों का अभिन्न हिस्सा हैं। यह न केवल क्षेत्र में हरियाली को बढ़ावा देती हैं बल्कि कर्मचारियों और युवाओं के बीच पर्यावरणीय मूल्यों को भी सुदृढ़ करती हैं। इस दौरान अपर महाप्रबंधक पीएस रावत, अवर महाप्रबंधक बीएस पुंडीर, वरिष्ठ प्रबंधक वीडी भट्ट, उप महाप्रबंधक ओपी आर्य, बलबीर गुसाईं, प्रबंधक जनसंपर्क वाईएस चौहान समेत तमाम अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।

Related Posts