जनपद हरिद्वार में गूंजा योग का स्वर, जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में बच्चों ने रखा ‘एक धरती, एक स्वास्थ्य’ का विज़न

by intelliberindia

हरिद्वार। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2025 के तहत सरस्वती विद्या मंदिर, सेक्टर-2 में शुक्रवार को एक बृहद जनपद स्तरीय योग भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जनपदभर के छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह और आत्मविश्वास के साथ भाग लिया।

नोडल अधिकारी की अध्यक्षता, विशेषज्ञों का मार्गदर्शन

इस आयोजन की अध्यक्षता अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के जनपद नोडल अधिकारी डॉ. घनेन्द्र वशिष्ठ ने की। प्रतियोगिता का आयोजन जिलाआयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. स्वास्तिक सुरेश और राष्ट्रीय आयुष मिशन हरिद्वार के नोडल अधिकारी डॉ. अवनीश उपाध्याय के कुशल निर्देशन में संपन्न हुआ।

थीम बनी केंद्र बिंदु – “एक धरती, एक स्वास्थ्य के लिए योग”

बच्चों ने इस वर्ष की थीम “एक धरती, एक स्वास्थ्य के लिए योग” पर अपने विचारों को प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया। वक्ताओं ने योग को न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य बल्कि पर्यावरणीय और वैश्विक संतुलन से भी जोड़कर देखा।

प्रतिभा की चमक: प्रशांत, यशस्वी और प्रतीक्षा बने विजेता

प्रतियोगिता में डिवाइन लाइट स्कूल के प्रशांत ने प्रथम स्थान प्राप्त कर सभी को प्रभावित किया। सरस्वती विद्या मंदिर के यशस्वी ने द्वितीय और प्रतीक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया।

बड़ी भागीदारी, बढ़ता प्रभाव

कार्यक्रम में जनपद के 12 से अधिक विद्यालयों के शिक्षक तथा 200 से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यक्रम को ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायी बनाया।

मुख्य अतिथि का संदेश : योग को बनाएं जीवनशैली का हिस्सा

मुख्य अतिथि लोकेन्द्र नौटियाल, प्रधानाचार्य (स.वि.म.) ने योग को दैनिक जीवन में अपनाने पर बल दिया और कहा कि यह मानसिक, शारीरिक और सामाजिक संतुलन का आधार है।

कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए और आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया गया।

Related Posts