जन औषधि केंद्र से लोगों को मिलेंगी सस्ती और गुणवत्ता परक दवाएं – डीएम संदीप तिवारी

by intelliberindia

गोपेश्वर (चमोली)। जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जन औषधि केंद्र के संबंध में चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि जन औषधि केंद्र खुलने से लोगों को उचित दर पर अच्छी दवाइयां उपलब्ध हो पाएगी। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी और प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को गोपेश्वर और कर्णप्रयाग चिकित्सालयों में चिकित्सकों को जेनरिक दवाएं लिखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जन औषधि केंद्र के संचालक जागरूकता संबंधी बैनर अस्पताल में लगाएंगे जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को  जन औषधि केंद्र के बारे में जानकारी मिलं। उन्होंने कहा इस पहल से जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा साथ  ही लोगों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध होंगी। इससे मरीजों को आर्थिक रूप से भी राहत मिलेगी और इलाज पर होने वाले खर्च राहत मिलेगी।

गौरतलब है कि चमोली जिले के गोपेश्वर और कर्णप्रयाग में जन औषधि केंद्र का संचालन किया जा रहा है। जन औषधि केंद्र योजना भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। जिसका उद्देश्य सभी नागरिकों को सस्ती कीमतों पर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाइयाँ उपलब्ध कराना है। इस योजना के तहत जेनेरिक दवाएं ब्रांडेड दवाओं की तुलना में 50 से 80 फीसद तक कम कीमत पर उपलब्ध होती हैं। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अभिषेक गुप्ता, डॉ अमित जैन, जन औषधि केंद्र संचालक संजीव वर्मा आदि मौजूद रहे।

Related Posts