4
कर्णप्रयाग (चमोली)। चमोली जिले के कर्णप्रयाग कोतवाली पुलिस ने 6.23 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। कर्णप्रयाग कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि बीती रात कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस और एसओजी टीम द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान कर्णप्रयाग-सिमली मार्ग पर स्थित जखेड़ गांव के यात्री शेड के पास पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। पूछताछ और तलाशी लेने पर उसकी पहचान गांधीनगर के अमन सैलानी के रूप में हुई। अभियुक्त के पास से 6.23 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पुलिस ने नशे की इस खेप के परिवहन में प्रयोग की जा रही एक मोटरसाइकिल को भी मौके से जब्त किया। आरोपित के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट’ के तहत मुकदमा दर्ज कर किया गया है। मोटर साइकिल को सीज किया गया है।