भगवान रुद्रनाथ की उत्सव डोली ने अपने धाम के लिए किया प्रस्थान

by intelliberindia

चमोली: पांच केदारों में चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ की चल विग्रह डोली आपने सैकड़ों भक्तों के साथ शीतकालीन गद्दी स्थल गोपीनाथ मंदिर से हुई रवाना। आज रात्रि प्रवास के पुंगी बुग्याल पहुंचेगी। जिसके बाद 18 मई को ब्रह्ममुहुर्त में रुद्रनाथ मंदिर के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिए जाएंगे। कपाट खुलने के बाद कार्तिक माह तक भगवान रुद्रनाथ के मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए खुले रहेंगे। इस मौके पंडित सुनील तिवारी, हरीश भट्ट, शांति प्रसाद भट्ट, विनय भट्ट, अमित रावत, मनमोहन नेगी, मनीष नेगी, ओम प्रकाश नेगी, अपूर्व भट्ट, चंद्रकला बिष्ट, सुशीला सेमवाल सहित सैकड़ों भक्त मौजूद थे।

 

Related Posts