गोपेश्वर (चमोली)। ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद माराज ने पाकिस्तान में छिपे आंतकियों पर र्कावाई का स्वागत किया है। बताते चले कि पलगाम में आंतकी घटना के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में छिपे आंतकियों को मार गिराने के लिए आपरेशन सिंदूर चलाया है। भारतीय सेना की ओर से आंतकियों के ठिकानों पर मले की कार्रवाई को शंकराचार्य ने सरानीय कदम बताया है। उन्होंने कि भारत सरकार से और कुछ किये जाने की उम्मीद है। कहा कि सेना को ऐसी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि पाकिस्तान सौ साल पीछे चला जाए। उनका कहना है कि आंतकियों को पनाह देने वाला पाकिस्तान सबसे गुनहगार है। इसके चलते आपरेशन सिंदूर को सोच समझ कर संचालित किया जा रहा है। मांग का सिंदूर जाडने वालों की खोपडी पर अब सिंदूर चढेगा। उनका कहना है कि देश लंबे समय से इस कार्रवाई की प्रतीक्षा कर रहा था। अब भारतीय सेना ने इस तरह का कदम उठा कर शानदार पहल की है। ऐसे समय में सभी लोगों को भा रतीय सेना की कार्रवाई का समर्थन कर जवानों का मनोबल बढना होगा।
आंतकियों पर सेना की कार्रवाई सराहनीय – शंकराचार्य
3