बदरीनाथ हाईवे पर ड्रोन से की जारी निगरानी – एसपी सर्वेश पंवार

by intelliberindia

गोपेश्वर (चमोली)। चारधाम यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए पुलिस प्रशासन बदरीनाथ हाईवे पर ड्रोन से पैनी निगरानी कर रहा है। इसके चलते गौचर बैरियर पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने बताया  कि चारधाम यात्रा को सुरक्षित और निरापद बनाने के लिए चमोली पुलिस बदरीनाथ हाईवे पर निगरानी के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर रही है। इसके तत जनपद के बर्डर गौचर कस्बे से लेकर बद्रीनाथ धाम तक के संपूर्ण यात्रा मार्ग की ड्रोन के माध्यम के पैनी निगरानी की जा रही है। ड्रोन निगरानी का मुख्य उद्दश्य यात्रा मार्ग पर यातायात के प्रवाह को लगातार मानिटर करना है, ताकि कहीं भी अनावश्यक भीड-भाड या जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। ड्रोन की मदद से संभावित बाधाओं की पहचान त्वरित रूप से की जा सकती है, इससे समय रहते आवश्यक कदम उठाए जा रे है।

एसपी पंवार ने बताया कि जनपद में प्रवेश का मुख्य द्वार होने के नाते गौचर बैरियर पर भी सुरक्षा और यातायात प्रबंधन को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।  जनपद में प्रवेश करने वाले सभी छोटे-बडे वाहनों की सघन चैकिंग की जा रही है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि यात्रा पर जाने वाले वाहन नियमों का पालन करें।  किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर पूरी नजर रखी जा री है।  चैकिंग का मकसद यात्रा मार्ग की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना है। उन्होंने बताया कि चमोली पुलिस के प्रयासों और यात्रियों के सहयोग से फिलहाल गौचर से लेकर श्री बद्रीनाथ धाम तक का पूरा यात्रा मार्ग  सुचारू बना हुआ है। वाहनों की आवाजाही व्यवस्थित ढंग से हो रही है। इससे यात्रियों को अधिक परेशानी का सामना नहीं करना पड रहा है। 

 

Related Posts