श्रीनगर : पुलिस ने खोये मोबाइल को उसके स्वामी को सौंपकर अपना फर्ज किया अदा

by intelliberindia

श्रीनगर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त पुलिस कार्मिकों को दैनिक ड्यूटियों का निर्वहन करने के साथ साथ मानवता वादी भरे कार्यो को करने हेतु भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस क्रम में दर्शन सिंह निवासी-श्रीनगर द्वारा चौकी श्रीकोट आकर सूचना दी गयी कि उनका मोबइल फोन श्रीकोट में कहीं खो गया है खोए फोन को उनके द्वारा काफी तलाश करने के बाद भी मोबाइल नहीं मिल पाया।

इस सूचना पर श्रीकोट चौकी पर नियुक्त पुलिस कर्मियों द्वारा उक्त व्यक्ति की मदद करते हुए उनके फोन को तलाश किया गया। पुलिस कर्मियों द्वारा उक्त गुम हुए मोबाइल को ढूंढने हेतु सर्विलांस की मदद से भी फोन को खोजने का प्रयस किया गया,काफी देर की खोजबीन व कुशल प्रयासों के फलस्वरूप उक्त व्यक्ति के खोए मोबाइल को ढूंढ लिया गया जो कि श्रीकोट के पास रोड़ के किनारे गिरा हुआ था। जिसके पश्चात फोन स्वामी को चौकी पर बुलाया गया। व्यक्ति द्वारा अपने खोए फोन के मिलने की उम्मीद छोड़ दी थी लेकिन पुलिस कर्मियों द्वारा अपने फर्ज को पूर्ण निष्ठा से निभाकर खोये हुए मोबाइल को ढूंढकर फोन स्वामी दर्शन सिंह के सुपुर्द किया गया जिस पर व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम का आभार प्रकट कर पौड़ी पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

पुलिस टीम

  • मुख्य आरक्षी चरण सिंह
  •  मुख्य आरक्षी प्रतीक चौधरी
  •  मुख्य आरक्षी हर्षवर्धन राणा

Related Posts