नैनीताल में अवैध रूप से रह रहे 150 लोगों को प्रशासन ने थमाए नोटिस

by intelliberindia

नैनीताल : नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी के मुहल्ले (रुकूट कंपाउंड) में अवैध रूप से रह रहे 150 लोगों को नोटिस थमाए गए हैं। साथ कानून व्यवस्था को बनाए रखने की दृष्टि से पुलिस ने क्षेत्र में गस्त बढ़ा दी है। मल्लीताल, नैनीताल में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह एक्शन मोड में है। पूरे नैनीताल जनपद में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। रेहड़ी, फड़ वालों के साथ ही क्षेत्र में किरायेदार के रूप में रहने वाले लोगों का भी सत्यापन किया जा रहा है। जिस मुहल्ले में आरोपी रहता है, वहां करीब 150 लोग सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर मकान बनाकर रह रहे हैं। प्रशासन ने इन सभी परिवारों को नोटिस थमा कर जगह खाली करने के निर्देश दिए हैं।

Related Posts