भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में चार दिवसीय कार्यशाला का समापन, बीजीयू व माइंड क्लब सोल्यूशन के मध्य हुआ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

by intelliberindia

कोटद्वार : उत्तरी झण्डी चौड स्थित भगवन्त ग्लोबल विश्वविद्यालय में 26 अप्रैल 2025 से 29 अप्रैल 2025 तक चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका आज सफलतापूर्वक समापन हुआ। विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो. (डॉ.) पी.एस. राणा ने बताया कि वि.वि. समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों यथा कार्यशालाओं व सेमिनार का आयोजन करता है, जो छात्र-छात्राओं के लिए बहुत उपयोगी होते है। इसी क्रम में उत्तराखण्ड सरकार के निर्देशन में, माइंड क्लब सोल्यूशन के साथ “गौरव प्रोजेक्ट” के अन्तर्गत बी.एफ.एस. आई. विषय पर महिला एवं युवा कल्याण को प्रोत्साहित करने के लिए कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला के संदर्भ व्यक्ति श्री रजत श्रीवास्तव के द्वारा, बैंकिग, बीमा एवं वित्तीय सेवाओं की जानकारी दी गई।

कार्यशाला में बीबीए, एमबीए, बी. कॉम, विज्ञान वर्ग एवं कंप्यूटर विभाग के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यशाला के समापन पर विश्वविद्यालय और माइंड क्लब सोल्यूशन के मध्य एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर किये गये, जिसमें ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट व इंटर्नशिप के माध्यम से विद्यार्थियों को दैनिक जीवनोपयोगी, रोजपरक, कौशल विकास व उन्हे आत्मनिर्भर बनाने हेतु कार्यक्रमों का आयोजन करने की प्रतिबद्धता दोहराई गई। कार्यकम के समापन पर, विश्व विद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो. राणा के अलावा डॉ. सर्वानंन, अरूण खंतवाल, गुरजंत सिंह, राहुल राजपूत, मीनू व प्रतिभागी उपस्थित थे। कार्यशाला की सफलता हेतु विश्वविद्यालय के चेयरमैन डॉ. अनिल सिंह, चेयरपर्सन डॉ. आशा सिंह व डॉ. विभांशु विक्रम सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त की व विश्वविद्यालय को निरन्तर अग्रसर होने की शुभकामनाएं दी।

Related Posts