3
लैंसडौन। लैंसडौन वन प्रभाग के अंतर्गत कोटद्वार रेंज की लालपानी बीट में भड़की आग ने जंगल के काफी बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया है। सिद्धबली-कालागढ़ रोड से सटे इस क्षेत्र के जंगलों में दो-तीन दिनों से छिटपुट जगहों पर आग लगी देखी जा रही थी। रविवार की शाम को चली तेज हवाओं ने आग को अचानक भड़का दिया। देखते ही देखते आग बेकाबू हो फैलने लगी और बड़े इलाके में जंगल धू-धूकर जलने लगे। आग पर काबू पाने के लिए विभागीय टीमों के मौके पर मौजूद होने की बात कही जा रही है। अंधेरा हो जाने और आग का दायरा काफी फैल जाने के कारण उस पर काबू नहीं पाया जा सका था। तेज हवाओं का सिलसिला कुछ कम हो जाने से आग के फैलने की गति पहले के मुकाबले घट ज़रूर गई थी। आग की चपेट में आया जंगल रिहायशी इलाके के नजदीक होने के कारण वहां लोगों में डर का माहौल भी बना हुआ है।