कोटद्वार : हिन्दू जागरण मंच ने आज पश्चिम बंगाल में कथित रूप से हिन्दू समाज पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा है। उपजिलाधिकारी कोटद्वार के माध्यम से प्रेषित इस ज्ञापन में मंच ने पश्चिम बंगाल में अनुच्छेद 356 के अंतर्गत राष्ट्रपति शासन लागू करने की भी मांग की है।
मंच के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में हिंदू समुदाय को सुनियोजित तरीके से निशाना बनाया जा रहा है और वहां कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हिंदू समाज की सुरक्षा करने में विफल रही है और अपराधियों को खुली छूट मिली हुई है।
ज्ञापन में हिन्दू जागरण मंच ने पश्चिम बंगाल में हाल ही में हुई घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि लगातार हिंसा, मंदिरों को अपवित्र करना और हिंदू परिवारों को धमकी देना आम बात हो गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि इन मामलों में पुलिस प्रशासन भी निष्क्रिय बना हुआ है, जिससे दोषियों के हौसले बुलंद हैं।
जिला संयोजक सौरभ गोदियाल ने कहा कि ऐसी स्थिति में, पश्चिम बंगाल में संवैधानिक संकट उत्पन्न हो गया है और वहां अनुच्छेद 356 के तहत राष्ट्रपति शासन लागू करना आवश्यक हो गया है। उन्होंने राष्ट्रपति से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने और हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला संयोजक सौरभ गोदियाल, सह संयोजक प्रीतम नेगी, नगर संयोजक सत्य प्रकाश, पवन जुयाल, आनंद, रमेश, अनूप ध्यानी, कमल, शांति देवी, रजनी, रेखा देवी सहित हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता उपस्थित थे और उन्होंने पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मंच ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो वे राज्यव्यापी आंदोलन करेंगे।