हमीरपुर : शादी का स्टेज, दूल्हा-दुल्हन तैयार, माहौल में खुशी… लेकिन तभी स्टेज पर पहुंचा एक बड़ा नीला प्लास्टिक ड्रम — और सब कुछ बदल गया! ये कोई फिल्मी सीन नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मंगरौल गांव की एक शादी का रियल लाइफ ड्रामा है, जो अब इंटरनेट पर वायरल वीडियो के रूप में छा चुका है।
नीला ड्रम बना शादी की शान!
दूल्हे शैलेन्द्र राजपूत और दुल्हन सीमा की शादी राठ कस्बे के एक मैरिज गार्डन में हो रही थी। सब कुछ बेहद पारंपरिक अंदाज में चल रहा था — जयमाला की तैयारियाँ हो चुकी थीं, स्टेज पर रोशनी जगमगा रही थी, तभी अचानक दूल्हे के कुछ दोस्त एक बड़ा नीला ड्रम और एक झुनझुना लेकर स्टेज पर चढ़ आए। भीड़ पहले तो स्तब्ध रह गई, लेकिन जैसे ही दूल्हा सकपकाया और दुल्हन ने हँसी रोकने की नाकाम कोशिश की, पूरा मंडप हंसी के ठहाकों से गूंज उठा।
‘गिफ्ट विद ट्विस्ट’: झुनझुना भी साथ मिला
इतना ही नहीं, दोस्तों ने ड्रम के साथ एक झुनझुना भी तोहफे में दिया और नवविवाहित जोड़े से उसे बजवाया भी। यह मजेदार लम्हा शादी में मौजूद सभी मेहमानों के लिए एक यादगार पल बन गया।
सोशल मीडिया पर मचा धमाल
इस अतरंगी गिफ्ट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं:
“ड्रम तो बज गया, अब ज़िंदगी भी बजेगी!”
“दोस्ती हो तो ऐसी, जो शादी में भी स्टंट न भूले!”
‘भैंस वाला कांड’ फिर याद आया
लोगों को यह देख वो घटना याद आ गई, जब एक शादी में भैंस गिफ्ट में दी गई थी। अब ‘नीला ड्रम’ उस घटना के बाद का नया ट्रेंड बन चुका है, जिसे लोग मज़ाकिया अंदाज में दोहराने लगे हैं।