अपर सचिव ग्राम्य विकास विभाग अनुराधा पाल ने सिंघाड़ा प्रोसेसिंग यूनिट का किया निरीक्षण

by intelliberindia

हरिद्वार : जनपद के खानपुर विकासखंड अंतर्गत उजाला क्लस्टर स्तरीय स्वायत सहकारिता समिति द्वारा स्थापित सिंघाड़ा प्रोसेसिंग यूनिट का भ्रमण अपर सचिव ग्राम्य विकास विभाग उत्तराखंड सरकार अनुराधा पाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश, ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना के जिला परियोजना प्रबंधक संजय सक्सेना एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान अपर सचिव ग्राम्य विकास विभाग अनुराधा पाल को यूनिट की स्थापना लागत, उत्पादन क्षमता, वर्तमान उत्पादन स्तर तथा संभावित लाभ के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। डीपीएम संजय सक्सेना द्वारा यूनिट की कार्यप्रणाली, मशीनों की उपयोगिता, उत्पाद विकास प्रक्रिया एवं विपणन रणनीतियों के बारे में विस्तृत जानकारी अपर सचिव ग्राम्य विकास विभाग अनुराधा पाल को दी गई।

सिंघाड़ा प्रोसेसिंग यूनिट में क्लीनिंग, ग्रेडिंग, क्रशिंग, ड्रायिंग, पॉलिशिंग तथा पैकेजिंग हेतु उन्नत मशीनें स्थापित की गई हैं, जिनके माध्यम से स्थानीय महिला समूहों द्वारा गुणवत्तापूर्ण उत्पादन किया जा रहा है। अपर सचिव ग्राम्य विकास विभाग अनुराधा पाल ने महिलाओं की सहभागिता और उनकी कार्यकुशलता की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की इकाइयाँ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने एवं महिला सशक्तिकरण को गति देने में अहम भूमिका निभाती हैं।

उन्होंने सुझाव दिया कि उत्पादों को राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने हेतु ब्रांडिंग और मार्केट लिंकज पर विशेष ध्यान दिया जाए। अंत में, अपर सचिव ग्राम्य विकास विभाग अनुराधा पाल ने ग्रामोत्थान परियोजना की इस पहल को अन्य जनपदों में भी लागू करने की संभावना पर बल दिया।

Related Posts