4
- नशा तस्करों पर दून पुलिस का कड़ा प्रहार
- 65 ग्राम स्मैक के साथ 02 नशा तस्करों को रायपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
- नशे के आदि व्यक्तियों को मांग के अनुसार सप्लाई कर रहे थे स्मैक।
देहरादून : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशन मे ड्रग्स फ्री देवभूमी की परिकल्पना को साकार करने हेतु जनपद देहरादून में मादक पदार्थों के सेवन/तस्करी एवं अवैध व्यापार पर रोकथाम के उद्देश्य से लगातार अभियान चलाया जा रहा है । उक्त क्रम में थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा थाना रायपुर क्षेत्रान्तर्गत नशा करने वाले व नशा बेचने वाले तस्करों को चिह्नित कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु टीम गठित कर रवाना की गयी ।
आज 01 मार्च 2025 को पुलिस टीम को सूचना मिली की 02 लडके जो विगत कुछ समय से स्मैक बेचने के काम में लिप्त है और रायपुर की तरफ आ रहे है । पुलिस टीम द्वारा सूचना तन्त्र मजबूत करते हुए थाना क्षेत्रान्तर्गत आंचल डेयरी के पास से 02 लडके सुमित बिष्ट व प्रियांशु नेगी को 65 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। अभि0गण के विरुद्ध थाना रायपुर में धारा 8/21 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त गण से गहनता से पूछताछ कर कई जानकारीयां प्राप्त की गयी है । अभियुक्तगण को समय से न्यायालय पेश किया जायेगा ।
पूछताछ का विवरण
पूछताछ में अभियुक्त गण ने मिलकर बताया कि उनके द्वारा पटियाला पंजाब से स्मैक खरीदकर लाते है औऱ देहरादून में नशे के आदि व्यक्तियों को मांग के अनुसार बेचते है । जिससे हमें काफी मुनाफा हो जाता है ।
नाम पता अभियुक्तगण
- सुमित बिष्ट पुत्र शीशपाल सिंह बिष्ट निवासी- लालपानी कोटद्वार थाना कोटद्वार जिला पौड़ी गढ़वाल हाल डीएल रोड करणपुर थाना डालनवाला देहरादून उम्र 20 वर्ष
- प्रियांशु नेगी पुत्र मोहन सिंह नेगी निवासी सतपुली बाजार थाना सतपुली जिला पौड़ी गढ़वाल हाल डीएल रोड करणपुर थाना डालनवाला देहरादून उम्र 20 वर्ष
पुलिस टीम
- उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह नेगी
- कानि. प्रदीप नेगी
- कानि. धीरेन्द्र कुमार
- हे.का. सुधीर केसला STF (ANTF)
- कानि. आमिर हुसैन STF (ANTF)