देवाल मेला : महिला मंगल दलों की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने जमाया रंग

by intelliberindia

देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल में आयोजित सांस्कृतिक व पर्यटन विकास मेले के दूसरे दिन गुरूवार को क्षेत्रीय महिला मंगल दलों और स्कूलों के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

दूसरे दिन का उद्घाटन फल्दिया गांव के पूर्व सैनिक खिलाफ सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने देवाल मेले को पौराणिक मेला बताते हुए कहा कि देवाल में गढ़वाल और कुमाऊं की सांस्कृतिक झलक मिलती है। इस मौके पर गुरु रामराय पब्लिक स्कूल के छात्रों ने पांडव नृत्य की प्रस्तुति दी। प्राथमिक विद्यालय सवाड, राइका  मेलखेत, जूनियर हाईस्कूल खेता के बच्चों ने भी गढ़वाली और कुमायुनी गीतों की प्रस्तुति देकर सभी कां मंत्र मुग्ध किया। मेले महिला मंगल दल तलोर, मुदोली, ल्वाणी ने झुमेलो, झांझडी की शानदार प्रस्तुति दी। इस मौके पर मेला कमेटी अध्यक्ष लखन रावत, उपाध्यक्ष. लखपत सिंह, विनय मिश्रा, कमलेश पत, कमल गडिया, महामंत्री तेजपाल रावत, पूर्व  डिप्टी रेंजर त्रिलोक बिष्ट आदि मौजूद थे।

Related Posts