रोवर्स – रेंजर्स के अंतर्गत तीन दिवसीय बिगनर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

by intelliberindia
कोटद्वार । राजकीय स्नातककोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में रोवर्स – रेंजर्स के अंतर्गत तीन दिवसीय बिगनर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम विधिवत प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ डीएस नेगी द्वारा किया गया। अपने संबोधन में डॉ डीएस नेगी द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों से आह्वान किया किया, कि वे रोवर्स–रेंजर्स के सिद्धांतों को अपने जीवन में आत्मसात करें तथा इसके माध्यम से समाज एवं देश की निस्वार्थ सेवा करने में अपना योगदान देना सुनिश्चित करें।
रेंजर्स प्रभारी डॉ सुषमा भट्ट थलेड़ी ने अपने संबोधन में कहा कि सभी स्वयंसेवियों को अनुशासन में रहकर इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में पूरी लगन एवं ईमानदारी से प्रशिक्षण प्राप्त करना है। कार्यक्रम के मुख्य प्रशिक्षक अधिकारी शांति रतूड़ी एवं रूपचंद लखेड़ा ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिन रोवर्स–रेंजर्स की प्रारंभिक गतिविधियों एवं रोवर्स–रेंजर्स के इतिहास के बारे में स्वयंसेवियों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। रोवर्स प्रभारी डॉ जुनीश कुमार ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के सुचारू संचालन की व्यवस्था की। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रोफेसर बसंतिका कश्यप, प्रोफेसर आरएस चौहान, प्रोफेसर बीसी शाह, प्रोफेसर प्रीति रानी, प्रोफेसर प्रवीण जोशी, डॉ संदीप कुमार, डॉ सुरभि मिश्रा, डॉ सरिता चौहान, डॉ दिवाकर, डॉ जेसी भट्ट, डॉ हीरा सिंह और  डॉ मुकेश रावत आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रोवर्स–रेंजर्स के प्रभारी डॉ सुषमा भट्ट थलेड़ी ने किया।

Related Posts