आत्महत्या करने गंगनहर पहुंची थी महिला, कांस्टेबल की सूझबूझ से बची जान

by intelliberindia

हरिद्वार (बहादराबाद): घरेलू विवाद के चलते आत्महत्या का प्रयास करने जा रही एक महिला की जान कांस्टेबल संजय रावत की सतर्कता से बच गई। महिला बहादराबाद के पास गंगनहर में कूदने के इरादे से पहुंची थी, लेकिन संदिग्ध हालत में वहां खड़ी देखकर कांस्टेबल ने तुरंत उसे रोक लिया और बातचीत कर उसकी समस्या को समझने की कोशिश की।

संवेदनशीलता और सतर्कता से बची एक जान

जानकारी के मुताबिक, महिला गंभीर मानसिक तनाव में थी और आत्महत्या का मन बना चुकी थी। लेकिन कांस्टेबल संजय रावत ने अपनी सूझबूझ और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए उसे शांत कराया और उसकी स्थिति को समझते हुए उसके परिजनों को मौके पर बुलाया।

परिजनों को सौंपा, दी समझाइश

महिला की मानसिक स्थिति को देखते हुए कांस्टेबल ने परिजनों से बातचीत कर उसे उनके हवाले कर दिया और समझाया कि जीवन में कठिनाइयां आती हैं, लेकिन आत्महत्या किसी समस्या का हल नहीं।

पुलिस की तत्परता से टला हादसा

कांस्टेबल संजय रावत की त्वरित कार्रवाई और सूझबूझ से एक अनहोनी टल गई। पुलिस ने महिला और उसके परिवार को काउंसलिंग देने की बात भी कही है, ताकि आगे इस तरह की घटना न हो।

Related Posts