भू-कानून पर उत्तरकाशी जिला पंचायत प्रशासक दीपक बिजल्वाण ने की सीएम धामी की सराहना

by intelliberindia

उत्तरकाशी : उत्तराखंड में नए भू-कानून को लेकर उत्तरकाशी जिला पंचायत प्रशासक दीपक बिजल्वाण ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सराहना की है। उन्होंने कहा कि यह कानून राज्य के मूल निवासियों के हितों की रक्षा करेगा और बाहरी व्यक्तियों द्वारा भूमि खरीद पर सख्त पाबंदी लगाएगा। इस कानून से पहाड़ों में भूमि की कीमतों में अनावश्यक बढ़ोतरी पर रोक लगेगी और स्थानीय निवासियों को भूमि खरीदने में आसानी होगी। सरकार को भूमि खरीद-बिक्री पर अधिक नियंत्रण मिलेगा, जिससे अनियमितताओं और बाहरी कब्जों पर लगाम लगेगी। सरकार के इस फैसले की सराहना जहां कई संगठनों और स्थानीय नेताओं ने की है, वहीं कुछ विरोधी दल इसे राजनीतिक कदम बता रहे हैं। हालांकि, जिला पंचायत प्रशासक दीपक बिजल्वाण ने इसे प्रदेश के हित में लिया गया बड़ा फैसला करार दिया है।

 

Related Posts