बालिकाओं को करियर व किशोर अवस्था में विभिन्न समस्याओं के बारे में दी जानकारी

by intelliberindia
कोटद्वार। नगर निगम कोटद्वार के वार्ड नंबर 37, पश्चिमी झंडी चौड के राजकीय उच्चतम माध्यमिक विद्यालय में करियर एंड गाइडेंस ट्रेनिंग सेशन के अंतर्गत एक दिवसीय बालिकाओं को करियर व किशोर अवस्था में विभिन्न समस्याओं के बारे में डॉ अजय नेगी राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय आयुष कलालघाटी द्वारा विस्तार से बालिकाओं को पीरियड्स के दौरान विभिन्न समस्याओं के बारे में जानकारी दी गई । जीतलाल आईटीआई कॉलेज के प्रबंधक निर्देशक हरीश आर्य व राखी द्वारा हाई स्कूल इंटर के बाद अपने रोजगार की करियर के संबंध में भी जानकारी बालिकाओं को दी गई । इस अवसर पर मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित पार्षद वार्ड नंबर 37 के सुखपाल शाह ने कहा कि स्कूल प्रबंधन द्वारा चलाई जा रही बच्चों के पठन-पाठन में जो स्कूल प्रशासक कार्य कर रहा है निश्चित रूप से बहुत ही अच्छा कार्य है ।
इस अवसर पर पार्षद सुखपाल शाह के सामने स्कूल प्रशासन ने अनुरोध किया कि तीन विद्यालय एक ही प्रांगण में चल रहे हैं जिससे स्कूल के बच्चों को पढ़ाई में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि उच्चतम माध्यमिक विद्यालय तो बन गई है मगर उच्चतम माध्यमिक विद्यालय को अपना भवन नहीं मिला है जैसे की नवीं, दसवीं की छात्र-छात्राएं अभी जूनियर हाई स्कूल के कमरों में ही अपने पढ़ाई कर रहे हैं ठीक उसी के बगल में प्राथमिक विद्यालय भी है बच्चों की संख्या सरकारी स्कूल में बढ़ रही हैं ऐसी स्थिति में उच्चतम माध्यमिक विद्यालय के पास अपना स्वयं का भवन नहीं है ।
इस पर पार्षद सुखपाल शाह ने अवगत कराया कि पिछले 2 वर्ष पूर्व 2023 में उच्चतम माध्यमिक विद्यालय के लिए वार्ड 37 में आरटीओ के ठीक पीछे लगभग चार बीघा भूमि उच्चतम माध्यमिक विद्यालय के लिए नगर निगम कोटद्वार व स्कूल की बैठक में प्रस्ताव बनाकर उप जिलाधिकारी कोटद्वार को भेजा था जिसमें उस समय जॉइंट सर्वे भी हो चुका था जिसमें राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, वन विभाग, व स्वयं पार्षद की देखरेख मे भूमि को चयनित कर उप जिलाअधिकारी कोटद्वार के माध्यम से जिलाधिकारी पौड़ी को शिक्षा विभाग के नाम भूमि अंकित करने के लिए भेज दिया गया था लेकिन अभी तक जिलाधिकारी पौड़ी द्वारा कार्रवाई नहीं की गई है आशा करते हैं कि शीघ्र ही इसमें करवाई होगी व उच्चतम माध्यमिक विद्यालय के नाम पर भूमि अंकित होगी ।


Related Posts