बीजीयू नेक्स्ट जेन टैलेण्ट हण्ट 2024 प्रतियोगिता में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को पुरस्कार व प्रशस्ति-पत्र किये प्रदान

by intelliberindia
कोटद्वार : भाबर स्थित भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय द्वारा कक्षा 12वीं  में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं हेतु ‘ बीजीयू नेक्स्ट जेन टैलेण्ट हण्ट 2024 ‘ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को नगद पुरस्कार, प्रशस्ति-पत्र व सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि दिलिप रावत विधायक लैंसडाउन व विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो० पी० एस० राणा ने दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि द्वारा  सभी प्रतिभागियों को बधाई दी गयी व प्रतिभाओं को तलाशने हेतु विश्वविद्यालय के उक्त प्रयास की सराहना की गयी। उन्होंने दोहराया कि प्रतियोगिता परीक्षा के आयोजन एवं पुरस्कार से प्रतिस्पर्धा का माहौल बनता है व परिश्रम हेतु प्रेरणा मिलती है जो कि आज के समय में आवश्यक है।
प्रो० पी० एस० राणा ने बताया कि गत माह उक्त परीक्षा पांच केन्द्रों पर तीन दिवसों में शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई जिसमें कुल 666 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा केन्द्रों – रा० इं० का० सतपुली, रा० इं० का० जयहरीखाल  व  गुरुकुल इण्टरनेशनल चन्दनपुरा, इं० का० लालढांग  व बी०जी०यू० परिसर में प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। उन्होंने बताया  कि प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता हेतु तैयार करना है व उनकी तर्कक्षमता, सामान्य ज्ञान, विज्ञान व गणित की समझ का मूल्यांकन करना था। प्रो० राणा ने उम्मीद जताई कि विश्वविद्यालय का यह अभिनव प्रयास निश्चित रूप से छात्र-छात्राओं में प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा करेगा वहीं वे पढ़ाई में मेहनत करेंगे। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्पित है।जिसके लिए विश्वविद्यालय में शिक्षण विभिन्न आधुनिक विधियों, स्मार्ट कक्षाओं के माध्यम से होता है। विश्वविद्यालय शिक्षण के साथ-साथ समाजोपयोगी क्रियाकलापों में भी संलग्न रहता है जिनमें नशामुक्ति अभियान, स्वच्छता अभियान, साक्षरता रैली, किसान सम्मेलन आदि का आयोजन करता है।
भगवंत ग्रुप द्वारा प्रथम , द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के रूप में प्रतिभागियों को रु० 11000, रु०5000 व रु०2500  नकद पुरस्कार व प्रमाणपत्र प्रदान किये गये। प्रतियोगिता में रा०इं का० सिगड्डी के उज्जवल रमोला को प्रथम , रा०इं० का०जयहरीखाल के चिराग को द्वितीय व लाला ओमप्रकाश रा०इ०का० लालढांग के अनूप सिंह को तृतीय पुरस्कार मिला। प्रतियोगिता की समन्वयक शशि रावत ने  सफल संचालन हेतु विश्वविद्यालय प्रबन्धन व प्रशासन का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रभारी डीन डॉ० के० सर्वानन व सहा० कुलसचिव अरुण कुमार, परीक्षा संयोजक राहुल राजपूत, गुरजंटसिंह, मिलन रावत, ब्रजेश, योगिता,कुसुम,  रूपालीआदि रहे। विश्वविद्यालय के चेयरमैन डॉ. अनिल सिंह, चेयरपर्सन डॉ. आशा सिंह, डॉ. विभांशु विक्रम सिंह ने प्रतियोगिता के सफल संचालन पर प्रसन्नता व्यक्त की व कहा कि भविष्य में इस तरह की प्रतियोगिता टैलेण्ट हण्ट में अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं भाग लेंगे जिससे प्रतिभा को तलाशने में मदद मिलेगी।
 
 

Related Posts