रुद्रपुर : उत्तराखंड में साइबर अपराधियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। इस बार साइबर ठगों ने रुद्रपुर नगर निगम के नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल को निशाना बनाते हुए उनके बैंक खाते से 1.84 लाख रुपये उड़ा लिए। नगर आयुक्त की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मैलवेयर सॉफ्टवेयर से बनाया निशाना
शुरुआती जांच में सामने आया है कि साइबर अपराधियों ने मैलवेयर सॉफ्टवेयर की मदद से नगर आयुक्त के मोबाइल में सेंध लगाई और उनके बैंक खाते से जुड़े पंजीकृत मोबाइल नंबर के SMS को अपने नंबर पर डायवर्ट कर लिया। इसके जरिए ठगों ने उनके खाते से पैसे ट्रांसफर कर लिए।
दो बैंक खातों से निकाले पैसे
नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 7 फरवरी 2025 को अज्ञात साइबर अपराधी ने उनके मोबाइल का अनधिकृत एक्सेस लेते हुए दो अलग-अलग बैंक खातों से 29 हजार और 1.55 लाख रुपये निकाल लिए। यह ट्रांजैक्शन नगर आयुक्त की जानकारी के बिना हुआ, जिससे उन्हें ठगी का अहसास हुआ।
राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन पर दर्ज कराई शिकायत
नगर आयुक्त ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल इसकी शिकायत राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर की। उन्होंने आशंका जताई है कि साइबर अपराधी उनके अन्य बैंक खातों से भी ठगी कर सकते हैं।
पुलिस ने शुरू की जांच
एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि नगर आयुक्त की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और साइबर सेल को जांच में लगाया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ठगों ने मोबाइल में मैलवेयर कैसे इंस्टॉल किया और पैसे किन खातों में ट्रांसफर किए गए।
बढ़ती साइबर ठगी पर सतर्कता की जरूरत
इस घटना के बाद साइबर सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सतर्कता बरतने की जरूरत है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अनजान लिंक पर क्लिक न करें, संदिग्ध कॉल से बचें और बैंकिंग डिटेल्स किसी के साथ साझा न करें। साथ ही, अगर कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन 1930 या नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराएं।